इंडियन ऑयल पंजाब स्टेट मास्टर्स बैडमिंटन चैंपियनशिप 2023 का समापन

–    मयंक बहल बने मास्टर पंजाब चैंपियन

–    पीबीए के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट मोहिंदर चोपड़ा ने विजेताओं को वितरित किए पुरस्कार

–    राम लखन, रंजीत, अरुण ढंड एवं संजीव ने डबल क्राऊन जीते

जालंधर,  19   फरवरी   2023   :    डिस्ट्रिक्ट बैडमिंटन एसोसिएशन (डीबीए) की तरफ से रायजादा हंसराज बैडमिंटन स्टेडियम में करवाई जा रही इंडियन ऑयल पंजाब स्टेट मास्टर्स बैडमिंटन चैंपियनशिप 2023 का रविवार को समापन हो गया। चैंपियनशिप में कुल 180 मैच खेले गए। डीबीए के सेक्रेटरी एवं पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी श्री रितिन खन्ना ने बताया कि मयंक बहल ने मास्टर पंजाब चैंपियन का खिताब जीता और राम लखन, रंजीत, अरुण ढंड एवं संजीव ने डबल क्राऊन जीते।

 

विजेताओं को पुरस्कार मुख्य अतिथि पीबीए के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट श्री मोहिंदर चोपड़ा ने वितरित किए। श्री मोहिंदर चोपड़ा ने इस सफल आयोजन के लिए डीबीए की पूरी टीम की पीठ थपथपाते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से खिलाडिय़ों का उत्साह बढ़ता है। श्री रितिन खन्ना ने बताया कि पूर्व पंजाब चैंपियन स. कंवलजीत सिह काका को पंजाब बैडमिंटन एसोसिएशन एवं डिस्ट्रिक्ट बैडमिंटन एसोसिएशन की तरफ से सम्मानित किया गया। काका ने तीन दशकों तक राष्ट्रीय मुकाबलों में पंजाब का प्रतिनिधित्व किया है।

 

समापन समारोह में श्री अनुपम कुमारिया, सचिव (पीबीए), श्री राकेश खन्ना वाइस प्रेसिडेंट (पीबीए), स. शमशेर ढिल्लों, ज्वाइंट सेक्रेटरी (पीबीए), श्री चितरंजन बंसल ज्वाइंट सेक्रेटरी (पीबीए), धीरज शर्मा, अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी सचिन रत्ती, नवदीप सिंह व काफी संख्या में खिलाड़ी उपस्थित थे। मंच संचालक की भूमिका राजीव हांडा ने निभाई। पंजाब बैडमिंटन एसोसिएशन की तरफ से मैच रैफरी व सहयोगी स्टाफ को सम्मानित भी किया गया। इस चैंपियनशिप के विजेता खिलाड़ी गोवा में 19 से 26 मार्च को होने वाली इंडियन मास्टर्स नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप 2022-23 में पंजाब का प्रतिनिधित्व करेंगे। सभी खिलाड़ी चंैपियनशिप के प्रबंधों से काफी प्रसन्न नजर आए।

पीबीए ने तन्वी शर्मा को दी 51 हजार रुपए की राशि

सब जूनियर नेशनल चैंपियन तन्वी शर्मा को पीबीए की तरफ से 51 हजार रुपए की राशि प्रदान की गई। तन्वी शर्मा इकलौती ऐसी खिलाड़ी हैं जिन्होंने अंडर 15, अंडर 17 नेशनल चैंपियनशिप का खिताब जीतकर अंडर 19 नेशनल चैंपियनशिप में रजत पदक जीता।

मैचों के परिणाम

–   पुरुष एकल (35 आयु वर्ग) में अमृतसर के मयंक बहल ने लुधियाना के अनुज ढंड को 21-8, 21-16 से पराजित किया।

–  पुरुष एकल (40 आयु वर्ग) में पीएसपीसीएल के लखविंदर पाल सिंह ने बरनाला के जसवंत सिंह को 21-8, 21-16 से हराया।

–  पुरुष एकल (55 आयु वर्ग) में पठानकोट के दविंदर सिंह ने जालंधर के राजीव कक्कड़ को 21-17, 13-21, 21-19 से हराया।

–  पुरुष युगल (50 आयु वर्ग) में मनीष अरोड़ा (पटियाला) एवं रंजीत सिंह (कपूरथला) ने जालंधर के धीरज शर्मा एवं राजीव हांडा को 21-9, 21-14 से हराया।

–    पुरुष एकल (65 आयु वर्ग) में लुधियाना के अरुण ढंड ने लुधियाना के वीबी सूद को 21-6, 21-7 से हराया।

–   पुरुष युगल (55 आयु वर्ग) में पठानकोट के संजीव महाजन एवं विनीत कुमार ने लुधियाना के किरणदीप सिंह एवं राजकुमार को 26-24, 23-21 से पराजित किया।

–   पुरुष एकल (60 आयु वर्ग) में जालंधर के राम लखन ने लुधियाना के अनुपम कुमारिया को 21-11, 21-14 से मात दी।

–  पुरुष युगल (45 आयु वर्ग) में पीएसपीसीएल के मोहम्मद सलीम एवं संगरूर के संजीव कुमार ने सुनील गोयल एवं विनय गर्ग को 21-14, 21-18 से हराया।

–   पुरुष युगल (65 आयु वर्ग) में लुधियाना के अरुण ढंड एवं सुधाकर शर्मा ने रोपड़ के अशोक सेठी एवं चितरंजन बंसल को 21-4, 21-5 से मात दी।

–   पुरुष युगल (35 आयु वर्ग) में लुधियाना के अनुज ढंड एवं गुरजोत सिंह ने मयंक बहल (अमृतसर) एवं मोगा के पंजाब मसीह को 21-16, 21-18 से मात दी।

–   पुरुष युगल (40 आयु वर्ग) में मोहाली के मंदीप सिंह एवं सरबजीत सिंह ने लुधियाना के अवतार सिंह व पीएसपीसीएल के लखविंदर पाल को 21-14, 21-11 से मात दी।

–   पुरुष एकल (45 आयु वर्ग) में संगरूर के संजीव कुमार ने पीएसपीसीएल के मोहम्मद सलीम को मात दी।

–  इसी प्रकार मिश्रित (35 आयु वर्ग) जालंधर के रमनप्रीत सिंह एवं संध्या यादव ने लुधियाना के अनुज ढंड एवं रिचा जोशी को 21-17, 21-14 से मात दी।

–   पुरुष एकल (50 आयु वर्ग) में कपूरथला के रंजीत सिंह ने जालंधर के संतोख सिंह को 21-14, 21-16 से पराजित किया।

–   पुरुष युगल (60 आयु वर्ग) में जालंधर के राम लखन एवं तुलसी राम ने लुधियाना के अनुपम कुमारिया एवं दिनेश शर्मा को 21-11, 21-7 से हराया।

Previous Post Next Post

نموذج الاتصال