चौथे दिन दाखिल हुए 317 नामांकन

चंडीगढ़, 29 जनवरी 2022 : पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सी.ई.ओ.) डॉ. एस. करुणा राजू ने शनिवार को बताया कि एनकोर सॉफ्टवेयर पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार चौथे दिन राज्य में केवल 317 नामांकन ही दाखिल हुए हैं।

नामांकन के तीन दिनों के दौरान 302 नामांकन दाखिल होने के साथ, अब राज्य में दाखिल हुए नामांकन की कुल संख्या 619 हो गई है। डॉ. राजू ने मतदाताओं से अपील की कि वह मोबाइल एप्लीकेशन ‘नो यूअर कैंडीडेट’ का अधिक से अधिक प्रयोग करें, जिसका प्रयोग कर मतदाता किसी भी उम्मीदवार की फोटो समेत उसके विवरण और आपराधिक पृष्ठभूमि के बारे में जानकारी ले सकते हैं।

उन्होंने कहा कि पारदर्शी मतदान को सुनिश्चित बनाने के लिए चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों के आपराधिक पृष्ठभूमि के बारे में व्यापक प्रचार और जागरूकता प्रदान करने के लिए मोबाइल ऐप तैयार की गई है। उन्होंने बताया कि इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर और एपल ऐप स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है और इसका लिंक आयोग की वेबसाईट पर भी उपलब्ध है।

Previous Post Next Post

نموذج الاتصال