पंजाब में बिजली संकट गहराया, बढ़ने लगे कट

चंडीगढ़, 30 जून 2021 – गर्मियों का सीजन चरम पर पहुंचते ही पंजाब में बिजली संकट भी लगातार गहराता जा रहा है मंगलवार रात को दो थर्मल प्लांटों के बैठने के बाद राज्य भर में ब्लैक आउट की समस्या पैदा हो गई और बुधवार दोपहर को फिर से ब्लैक आउट हो गया। लगभग सभी शहरों में बिजली गुल हो गई और लोगों में हाहाकार मच गया। सूत्रों की मानें तो राज्य में इस वक्त करीब 15000 मेगावाट बिजली की आवश्यकता है जबकि विभिन्न स्रोतों से सरकार को 10 से 12000 मेगावाट के करीब बिजली उपलब्ध हो पा रही है हालांकि सरकार की तरफ से दूसरे राज्यों से बिजली खरीदने के प्रयास किए जा रहे हैं मगर भयंकर गर्मी के चलते इस तरह बार-बार कट लगना लोगों के लिए एक बड़ी मुसीबत बन गया है। इस बीच अगर जल्दी बारिश फिर नहीं हुई तो यह संकट और भी गहरा सकता है। पावरकॉम बिजली आपूर्ति के लिए अन्य स्त्रोतों की भी तलाश कर रहा है। फिलहाल गांवों व शहरों में दिन व रात का शैड्यूल बनाकर कट लगाए जा रहे हैं। इस बीच किसानों को ट्यूबवेल के लिए 8 घंटे बिजली आपूर्ति मुहैया करवाना भी एक बड़ा चैलेंज बन गया है।

Previous Post Next Post

نموذج الاتصال